Monday, February 13, 2012

अब नहीं चलेगा कोई बहाना..वोट डालने आपको पड़ेगा जाना!

लखनऊ। इलेक्शन कमीशन ने यूपी में की एक और नई शुरुआत। अब आपका वोट ना करने का वो बहाना भी नहीं चलेगा कि मुझे मेरा पोलिंग बूथ नहीं पता है। अब बूथ की जनकारी होगी आपसे महज एक एसएमएस दूर।

अब आप घर बैठे जान सकते हैं कि आपको वोट करने कहां जाना है वो भी अपने मोबाइल के मदद से। इसके लिए आप ज्यादा कुछ नहीं करना बस एक मैसेज भेजना होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने इस बार की वोटिंग को वेबकैमरों के जरिए ऑनलाइन दिखाने की शुरुआत की थी।

मैसेज में आपको UPEPIC टाइप करना होगा फिर एक स्पेस देना होगा और इसके बाद अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या टाइप करना होगा। फिर मैसेज को 9212357123 पर भेज देना होगा। 

मैसेज डिलीवर होने के कुछ सेकंड बाद ही आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके पोलिंग बूथ संबंधी सभी जानकारी दी गई होगी।

Type (space)

Example "UPEPIC XYZ1234567"

Send it to 9212357123.



http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-no-excuse-to-vote-2857395.html

No comments:

Post a Comment