Wednesday, August 12, 2015

यह कैसी आजादी???



भारत देश अपना 68वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हुआ था, लेकिन इन दिनों जब भी मैं कहीं बाहर निकलता हूं एक सवाल मेरे दिल और दिमाग पर हावी हो जाता है, यह कैसी आजादी???

अगस्त का महीना आते ही पूरे भारत में सुरक्षा बल सक्रिय हो जाते हैं, जगह-जगह चेकिंग होने लगती है। लोगों से गुजारिश की जाती है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वतंत्रता दिवस पर संयम बरतें।
काहे भाई, काहे न मनाएं जश्न, काहे न करें गैदरिंग, काहे न करें हो-हल्ला, ये हमारा स्वतंत्रता दिवस है यानि हमारी आजादी का प्रतीक। आखिर, यह डर क्यों है??? कहा जाता है कि, भारत एक शक्तिशाली, युवा और तेजी से आगे बढ़ता देश है तो फिर यह डर कैसा है जो हमें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी से कहीं भी घूमने पर रोकने की कोशिश करता है???
अगर हम सच में आजाद हैं, तो हमारी सरकार को यह डर भी खत्म करना चाहिए, ताकि देश का हर नागरिक तिरंगा लेकर अपनी आजादी का जश्न मना सके!!!